अयोध्या में रामलाल के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। इसी बीच यहां एक ऐसी भक्तों की टोली चर्चा का विषय बन गई है जो 25 किमी रोजाना चलकर 5 दिन में अयोध्या पहुंची है। ये टोली चर्चा में इसलिए है कि इसमें सैकड़ों मुसलिम समुदाय के लोग शामिल है। जो राम लाला के एक दर्शन मात्र को इतनी दूर से पद यात्रा कर यहां पहुंचे हैं।
एक वीडियो X पे वायरल हो रहा है जिसमे मुस्लिम भक्ति रामजी को अपना पूर्वज बताते हुए कह रहे हैं की हम अपनी इस धरती के महापुरुष और हमारे पूर्वज श्री रामजी से मिलने, उनके दर्शन करने आये हैं। कहा जा रहा है कि यह मुस्लिम रामभक्त रोज़ाना 25 किलोमीटर चलके 5 दिन के अंदर अयोध्या अपने रामलला के दर्शन करने पहुंचे हैं। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे रामलला के मुस्लिम भक्त मग्न होकर, ख़ुशी-ख़ुशी अपने प्रभु के दर्शन कर रहे हैं। एक ओर राम जन्मभूमि में ये भाईचारा देखने को मिल रहा है वहीं तमिलनाडु में इससे विपरीत खबरे सामने आ रही हैं।
मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने मंगलवार को तमिलनाडु सरकार को ऐतिहासिक निर्देश देते हुए कहा कि हिंदुओं को भी अपने धर्म को मानने और उसका पालन करने का अधिकार है। कोर्ट ने हिंदू धर्म और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग को सभी हिंदू मंदिरों में बोर्ड लगाने के लिए कहा है जिसमें लिखा हो कि गैर-हिंदुओं को मंदिरों के ‘कोडिमारम’ (ध्वजस्तंभ) क्षेत्र से प्रवेश की अनुमति नहीं है। इस फैसले की वजह मंदिर के अंदर कई बार की जाने वाली बदतमीज़ी और मंदिर को गैर हिन्दू भक्तों द्वारा पिकनिक स्पॉट समझना है। एचसी की मदुरै बेंच की न्यायमूर्ति एस श्रीमथी ने डी सेंथिलकुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया, जिन्होंने प्रतिवादियों को अरुलमिगु पलानी धनदायुथापानी स्वामी मंदिर और उसके उप मंदिरों में अकेले हिंदुओं को जाने की अनुमति देने के निर्देश देने की मांग की थी। इसी आपत्ति जनक फैसले ने तेहेलका मचा दिया है।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत