CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Monday, February 24   6:01:55

किंग खान की जान को खतर, ‘जवान’ और ‘पठान’ की सफलता के बाद मुंबई पुलिस ने दी Y+ सिक्योरिटी

पुलिस को खुफिया जानकारी मिली है कि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को जान का खतरा है। इसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी है। उनके साथ हर समय सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे जो MP-5 मशीन गन, AK-47 असॉल्ट राइफल और ग्लॉक पिस्तौल से लैस होंगे।

पुलिस ने कहा कि उनके आवास पर भी हर समय चार सशस्त्र पुलिसकर्मी रहेंगे। पुलिस ने कहा कि शाहरुख खान इस सुरक्षा कवर के लिए भुगतान करेंगे। कहा गया है कि सरकारी पुलिस सुरक्षा प्रदान की जा रही है, क्योंकि भारत निजी सुरक्षाकर्मियों को अत्याधुनिक हथियारों से लैस होने की अनुमति नहीं देता है।

पहले इन सितारों को दी गई थी सुरक्षा

इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद सलमान खान को Y+ सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। इसके अलावा आमिर खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और अनुपम खेर को X सुरक्षा कवर मिला है, जहां उन्हें 3 पीएसओएस मिलते हैं जो तीन शिफ्टों में 24 घंटे उनके साथ रहते हैं।

आपकों बता दें की इससे पहले भी शाहरुख को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। उनकी कई फिल्मों को काफी विरोध का भी सामना करना पड़ा है।

‘पठान’ को रिलीज होने पर जिंदा जलाने की धमकी: इस साल की शुरुआत में शाहरुख पर फिल्म ‘पठान’ में भगवा रंग का अपमान करने का आरोप लगा था। तब अयोध्या के साधु-संत भी इस फिल्म के विरोध में आ गए। अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने शाहरुख खान को जिंदा जलाने की धमकी तक दे डाली।

बंगले के बाहर विरोध करने के लिए उमड़ी भीड़: 26 अगस्त को शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, जब कई प्रदर्शनकारी अचानक शाहरुख खान के गेमिंग ऐप के विज्ञापन का विरोध करने के लिए उमड़ पड़े।

माई नेम इज खान विवाद: 2010 में फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के दौरान शाहरुख को कई धमकियां मिलीं। तब भी उन्हें सुरक्षा दी गई थी।