29-07-2023
MP के अलीराजपुर जिले में एक आदिवासी परिवार से पुलिसवालों ने 240 सोने के सिक्के लूट लिए। इन सिक्कों की कीमत एक करोड़ से ज्यादा है। लूट के बाद उन्होंने थाने आकर लिखा कि अवैध रूप से शराब बेचने वालों को पकड़ने गए थे, लेकिन कुछ मिला नहीं। मामले में फरार 5 पुलिसकर्मी संस्पेंड कर दिए गए हैं।
आदिवासियों को यह सोने के सिक्के खुदाई के दौरान मिले थे। उसने इसे घर की जमीन में छिपा दिया था। पुलिस को मुखबिरों से इसकी जानकारी मिली। पुलिसवाले 19 जुलाई को वहां पहुंचे और सभी सिक्के निकालकर फरार हो गए, जबकि नियम के मुताबिक उन्हें सरकारी खजाने में सिक्के जमा करवाना चाहिए था।
प्लानिंग के तहत पुलिसवालों ने थाने के सीसीटीवी बंद किए। पकड़े न जाएं, इसलिए थाना प्रभारी ने एक दिन पहले ही छुट्टी ले ली थी। लूट के बाद थाने आकर लिखा कि अवैध रूप से शराब बेचने वालों को पकड़ने गए थे, लेकिन कुछ मिला नहीं। असल में बात तो ये है कि पुलिसवाले गए और एक करोड़ रुपए का सोना लूट लाए।
More Stories
अब गुजरात में जल्द होगा पेयजल की समस्या का समाधान, Wastewater Recycling Policy कमी से निपटने के लिए तैयार
गुजराती फिल्म “Ajab Raat Ni Gajab Vaat” का मेहसाणा में शानदार प्रमोशन, जानें क्या कहती है कहानी
अहमदाबादवासियों के लिए खुशखबरी, इन 4 शहरों के लिए नई सीधी उड़ानें, जानिए कब शुरू होगी?