24-07-2023
MP के कूनो नेशनल पार्क में खुले जंगल में घूम रहे सभी चीतों को ट्रेंकुलाइज कर बड़े बाड़े में शिफ्ट किया जा रहा है। अब तक 11 चीते बड़े बाड़े में लाए जा चुके हैं। बाड़े में लाए जाने के बाद इनका हेल्थ चेकअप किया जा रहा है। 6 चीतों की रेडियो कॉलर आईडी भी हटाई है।
कूनो में 4 महीने में 8 चीतों की मौत हो चुकी है। एक्सपर्ट ने माना था कि दो चीतों की मौत की वजह उनके गले में पहनाए गए रेडियो कॉलर से हुआ इन्फेक्शन है। कूनो में साउथ अफ्रीका से 12 और नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे। नामीबिया से लाई गई चीता ज्वाला ने 4 शावक जन्में थे, जिनमें 3 की मौत हो चुकी है। अब सिर्फ 16 चीते बचे हैं।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत