24-07-2023
MP के कूनो नेशनल पार्क में खुले जंगल में घूम रहे सभी चीतों को ट्रेंकुलाइज कर बड़े बाड़े में शिफ्ट किया जा रहा है। अब तक 11 चीते बड़े बाड़े में लाए जा चुके हैं। बाड़े में लाए जाने के बाद इनका हेल्थ चेकअप किया जा रहा है। 6 चीतों की रेडियो कॉलर आईडी भी हटाई है।
कूनो में 4 महीने में 8 चीतों की मौत हो चुकी है। एक्सपर्ट ने माना था कि दो चीतों की मौत की वजह उनके गले में पहनाए गए रेडियो कॉलर से हुआ इन्फेक्शन है। कूनो में साउथ अफ्रीका से 12 और नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे। नामीबिया से लाई गई चीता ज्वाला ने 4 शावक जन्में थे, जिनमें 3 की मौत हो चुकी है। अब सिर्फ 16 चीते बचे हैं।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar