टीवी इंडस्ट्री के बाद बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय ने आज अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है। मौनी रॉय और उनके बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार शादी के बंधन में बंध गए हैं। मौनी रॉय बंगाली हैं और सूरज नांबियार साउथ इंडियन फैमिली से हैं। ऐसे में दोनों की शादी मलयाली और बंगाली रीति-रिवाज से हुई है। मौनी रॉय ने अपनी मलयाली रीति रिवाज की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं और अब अभिनेत्री की बंगाली शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं, जिसमें मौनी रॉय लाल रंग के लहंगे में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं।
सोशल मीडिया पर मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियोस सामने आई हैं, जिसमें वह दोनों अपनी शादी की हर एक रस्म को पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों के चेहरे पर एक प्यारी स्माइल है जिससे साफ है कि वह इस पल को खूब एंजॉय कर रहे हैं।
More Stories
पैदल संसद से लेकर ऑटो-रिक्शा तक, सादगी के प्रतीक अटलजी की अनसुनी कहानियां
जल्द ही शुरू होगी वडोदरा से दुबई की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान, सभी तैयारियां पूरी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत को मिली बड़ी राहत, कुलदीप यादव हुए फिट!