पाकिस्तानी सेना की नाक में दम करने वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के मोस्ट वांटेड आतंकी खालिद बटली उर्फ मोहम्मद खुरासनी को पाक सीमा से लगे अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत में मार गिराया गया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि टीटीपी का शीर्ष कमांडर और प्रवक्ता खुरासनी पाकिस्तान में असैन्य नागरिकों व सुरक्षा बलों की हत्या में शामिल रहा है।फिलहाल खुरासनी की मौत पर विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है लेकिन वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने उसके मारे जाने की पुष्टि की है। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 50 वर्षीय मो. खुरासनी गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र का रहने वाला था और 2007 में खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी स्थित आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।
More Stories
HMPV वायरस से घबराएं नहीं, महामारी का खतरा नहीं, WHO के पूर्व भारतीय वैज्ञानिक का बड़ा बयान
Positive Story: नजर बदलों, जीवन अपने आप बदल जाएगा…
‘Emergency’ से पहले कंगना ने प्रियंका गांधी को सराहा, राहुल गांधी को सिखाई शिष्टाचार की नसीहत