जनवरी के अंत तक गुजरात में कोरोना की पिक
गुजरात राज्य में कोरोना केस सुपर स्पीड से बढ़ रहे हैं।पिछले 24 घंटे में गुजरात में साढे 6 महीने बाद पहली बार 500 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं।548 नए केस एक ही दिन में दर्ज होने से फिर एक बार गुजरात सरकार, प्रशासन और लोग सकते में आ गए हैं। बुधवार को अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 265 मामले दर्ज हुए हैं।वहीं सूरत में 72,वड़ोदरा में 34,खेड़ा में 21,राजकोट में 20,कच्छ में 13 नए केस की पुष्टि हुई है। ऐसे में विशेषज्ञ कह रहे हैं कि गुजरात में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है और जनवरी महीने के अंत तक यह अपने पीक पर होगी।
More Stories
शाहरुख खान की फिल्मों की असफलता क्यों चाहती थी गौरी खान? चौकाने वाला खुलासा!
‘मुझे तीन महीने में दूसरी बार सीएम आवास से निकाला गया’, सीएम आतिशी का केंद्र पर हमला
Panda Parenting: बच्चों की परवरिश का एक नया तरीका