जनवरी के अंत तक गुजरात में कोरोना की पिक
गुजरात राज्य में कोरोना केस सुपर स्पीड से बढ़ रहे हैं।पिछले 24 घंटे में गुजरात में साढे 6 महीने बाद पहली बार 500 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं।548 नए केस एक ही दिन में दर्ज होने से फिर एक बार गुजरात सरकार, प्रशासन और लोग सकते में आ गए हैं। बुधवार को अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 265 मामले दर्ज हुए हैं।वहीं सूरत में 72,वड़ोदरा में 34,खेड़ा में 21,राजकोट में 20,कच्छ में 13 नए केस की पुष्टि हुई है। ऐसे में विशेषज्ञ कह रहे हैं कि गुजरात में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है और जनवरी महीने के अंत तक यह अपने पीक पर होगी।
More Stories
जहाँ चाह, वहाँ राह ; उम्र के बंधनों को तोड़कर 70 की आबा ने शुरू किया अपना बिज़नेस
रक्षित कांड पर जानवी कपूर का तीखा वार , किया ‘Another Round’ का जिक्र!
वडोदरा हिट एंड रन कांड: आठ लोगों को कुचलने वाला रक्षित चौरसिया अब ज्यूडिशियल कस्टडी में