16 Mar. Vadodara: वड़ोदरा निकट नर्मदा जिला के केवड़िया में सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाई गई है, जो विश्व का आठवां अजूबा है और इसे देखने लोग देश-विदेश से लगातार पहुंच रहे हैं।
नर्मदा जिले के केवडिया में स्थित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की लोकप्रियता गुजरात आने वाले पर्यटकों के बीच तेजी से बढ़ रही है। पिछले साल मार्च माह में कोरोना लॉकडाउन के दौरान पर्यटकों की आवाजाही बंद रही, मगर जुलाई 2020 जैसे ही स्टेच्यू पर्यटकों के लिए खोला गया, इसे देखने के लिए लोग जुटने लगे। स्टेच्यू को लोगों को लिए खोले हुए अभी साढ़े तीन साल भी पूरे नहीं हुए हैं और 50 लाख से अधिक पर्यटक यहां आ चुके हैं।
विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पर्यटकों के लिए खोल दिया था। 182 मीटर ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा को देखने के लिए वर्ष 2018 से लेकर पंद्रह मार्च 2021 तक 50 लाख से अधिक पर्यटक केवडिया आ चुके हैं। केंद्र सरकार के साथ ही प्रदेश सरकार भी केवडिया को पर्यटन क्षेत्र के रुप में विकसित करने पर फोकस कर रही है। देशी-विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए स्टेच्यू के पास जंगल सफारी पार्क, कैक्टस गार्डन, बटर फ्लाई पार्क, रिवर राफ्टिंग व सी प्लेन सेवा समेत 17 प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं।
स्टेच्यू को देखने के लिए आने वाले पर्यटकों की दिक्कत आसान करने के लिए रेल मंत्रालय ने विविध स्थानों से केवडिया तक सीधी ट्रेन सेवा भी शुरू की है। केवडिया रेल लाइन को ब्रॉडगेज कर तेज गति की ट्रेनों का परिचालन संभव कराया है। इस कारण भी पर्यटकों का सीधे केवडिया पहुंचना आसान हुआ और यहां आने वलो लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। सरदार सरोवर नर्मदा निगम के प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि वर्ष 2018 से मार्च 2021 तक स्टेच्यू को देखने के लिए 50 लाख पर्यटक आ चुके हैं। उन्होंने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया।
देश में आज भी ताजमहल पर्यटकों को रिझाने में सबसे आगे है। उसके बाद देश में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी अंतरराष्ट्रीय और डॉमेस्टिक पर्यटकों में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। पयर्टकों को लुभाने के लिए जंगल सफारी में जंगल बुक थीम पर काम शुरू किया गया है। यह प्रयोग बच्चों को खूब पसंद आ रहा है। कुल मिलाकर स्टैचू ऑफ यूनिटी गुजरात में एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट के रूप में उभरकर सामने आ रहा है।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल