CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Wednesday, November 27   1:40:27

मोरारीबापू को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, बोले- ‘राम से लेनी चाहिए राजनीतिक प्रेरणा’

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होने जा रहा है, ऐसे में पूरा देश राम की भक्ति में डूब गया है। मोरारीबापू को रामजन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण मिला। मोरारीबापू ने कहा है कि वह प्राण प्रतिष्ठा के बाद 24 फरवरी से अयोध्या में रामकथा करेंगे।

एक मीडिया से बातचीत में मोरारीबापू ने कहा है कि, मैं राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में जा रहा हूं। इसलिए मैं अभिभूत हूं। यह मेरे जीवन की पहली इतनी बड़ी घटना है। यह रामराज्य का लक्षण है। राम मंदिर के अभिषेक में जो कुछ भी हो रहा है वह शास्त्र सम्मत हो रहा है। जो नहीं आना चाहते या नहीं आना चाहते उन्हें आशीर्वाद देना चाहिए। आपको अपनी शुभकामनाएं देनी चाहिए।

‘राम से लेनी चाहिए राजनीतिक प्रेरणा’
बापू ने आगे कहा है कि राजनीतिक प्रेरणा राम से लेनी चाहिए। भारत का नाम पूरी दुनिया में गूंज रहा है, जिसमें नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा योगदान है। मेरे आह्वान पर 18.60 करोड़ रुपये का दान दिया गया है। ‘ मैंने 11 करोड़ रुपए दे दिए हैं। शेष मैं रामकथा के समय दान कर दूँगा।

‘गुरुओं और गणमान्य व्यक्तियों का आशीर्वाद लेना चाहिए’
गौरतलब है कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शंकराचार्य मौजूद नहीं रहेंगे, जिसके बारे में बापू ने कहा कि वह जानते हैं कि उनके मन में क्या है। इस शुभ अवसर पर सभी गुरुजनों एवं गणमान्य व्यक्तियों का आशीर्वाद लेना चाहिए। आये या ना आये कम से कम दुआ तो मिलनी ही चाहिए।

यूपी में चल रही मोरारी बापू की कथा

​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​गौरतलब है कि इस वक्त मोरारीबापू यूपी में कथा वाचन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश राज्य में आंकड़ों पर नजर डालें तो श्रावस्ती तीर्थ में पिछले शनिवार से 930वीं कथा का आयोजन हो चुका है। वहीं गुजरात के लिंबडी स्थित पौराणिक बड़े मंदिर श्री सौराष्ट्र निंबार्क पीठ में शनिवार 3-2-2024 से मोरारीबापू रामकथा गान का लाभ मिलेगा। ये उनकी 931वीं कथा होगी। कथा पात्र के साथ मानवीय दृष्टिकोण एवं सामाजिक चेतना का प्रयोग किया जा रहा है, जो भावी दर्शकों के लिए अत्यंत प्रभावशाली है। व्यासपीठ के माध्यम से राम के चरित्र के साथ राम के कार्य का अर्थ है कि लोक कल्याण के लिए सांकेतिक कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा, गुजरात के कच्छ में स्थित पौराणिक शक्ति स्थान रवेची माता मंदिर के आसपास मोरारी बापू व्यास की 933वीं कथा का आयोजन किया गया है। यहां 23 तारीख शनिवार से रामकथा का लाभ मिलेगा।