तीज त्यौहार की तरह ही भारतीय संस्कृति में विवाह, और रस्मों का भी उतना ही महत्व है। कुछ रस्में पारंपरिक, पारिवारिक तो कुछ वैदिक या धर्म अनुसार होती है।लेकिन इस सब में सर्वोपरि है, दुल्हन। पांच लड़कियां… ये बहने भी हो सकती है,या फिर किसी सामूहिक विवाह का दृश्य भी हो सकता है।इस शादी की रस्म को खूबसूरती से अपने कैमरे में उकेरा है, प्रसिद्ध फोटोग्राफर नफीस खान ने।
Moods of Nafis Khan सीरीज में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं यह खूबसूरत तस्वीर।यह तस्वीर क्या कहती है, आपने सुना?तस्वीर की इस आवाज को कीजिए हमसे साझा कमेंट बॉक्स में।आपके प्रतिभाव स्नेह स्वरूप अपेक्षित है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल