Moods of Nafis Khan सीरीज की शुरुआत हुई थी,गणपतिजी की प्रतिमा बनाते मूर्तिकार की तस्वीर से।और सर्जन की इस तस्वीर के बाद हुई जीवन के विविध पहलुओं,बचपन से लेकर बुढ़ापे तक के सफर कीकहानी।सर्जन से विसर्जन की कहानी दर्शाती इस सीरीज में नफीस खान की यह श्रीजी विसर्जन की तस्वीर अपने आप में बहुत कुछ कहती है।
Moods of Nafis Khan की तस्वीरों की सीरीज में गौरव पुरस्कार सहित अनेकों नामी गिरामी पुरस्कारों के विजेता नफीस खान की तस्वीरों में जीवन धड़कता है।सर्जन से विसर्जन की इस सीरीज की यह तस्वीर आखरी नही है।आपको ये सीरीज पसंद आ रही है तो हम और तसवीरी कहानियां लेकर जरूर आयेंगे।आज की इस तस्वीर को देखिए और आपके मन में आता पहला खयाल कीजिए हमसे कमेंट बॉक्स में साझा,और बनिए इसका हिस्सा।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल