आज के दिन यानी 5 अगस्त को मोदी सरकार के कार्यकाल में एक और बड़ा फैसला लेने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। इस फैसले को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। कहा ये भी जा रहा है कि इस फैसले के बाद मुसलमानों में ही अनबन हो सकती है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार वक्फ अधिनियम में संशोधन करने की फिराक में है। आज के दिन इन अधिनियमों में संशोधन को लेकर संसद में बिल पेश किया जा सकता है।
ये कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि आज 5 अगस्त है और मोदी सरकार अपने कार्यकाल का हर एतिहासिक फैसला आज के ही दिन लेकर आई है। 2019 में 5 अगस्त के ही दिन धारा 370 जम्मू कश्मीर से हटाई गई थी। वहीं 2020 में 5 अगस्त को ही गया राम मंदिर की आधारशिला रखी गई थी।
सूत्रों की माने तो 3 दिन पहले 2 अगस्त को कैबिनेट ने वक्फ एक्ट में कुल 40 संशोधनों को मंजूरी दी है। इन संशोधनों के पारित होने के बाद वक्फ बोर्ड की शक्तियां सीमित हो जाएंगी। इन संशोधनों का उद्देश्य किसी भी संपत्ति को वक्फ संपत्ति के तौर पर नामित करने के वक्फ बोर्ड के अधिकार को प्रतिबंधित करना है।
More Stories
गुजराती फिल्म “Ajab Raat Ni Gajab Vaat” का मेहसाणा में शानदार प्रमोशन, जानें क्या कहती है कहानी
अहमदाबादवासियों के लिए खुशखबरी, इन 4 शहरों के लिए नई सीधी उड़ानें, जानिए कब शुरू होगी?
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी