25-11-2022,Friday
गुजरात चुनाव आचार संहिता के अमली होने के बाद तकरीबन 29 हजार मामले दर्ज हुए और 24हजार से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और लाखों का मुद्दा माल भी सख्त हुआ है।
गुजरात विधानसभा के चुनाव की घोषणा साथ ही 3 नवंबर से आचार संहिता लागू हो चुकी है। 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होगा।आचार संहिता लागू होने के बाद 3 नवंबर से 25 नवंबर तक 29,844 आचार संहिता उल्लंघन मामले दर्ज हो चुके हैं। इन मामलों के अंतर्गत 2,710 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन केसों में 24,75, 650 रुपए मूल्य की देशी शराब 13,26, 84, 216 रुपए की IMFL शराब और नगद 14,67, 41, 132 कब्जे में लिए गए हैं। क्रिमिनल प्रोसीजर कोड 1973 के अंतर्गत 2, 60 , 703 केस ,पासा एक्ट 1985 के अंतर्गत 329 मामले दर्ज हुए हैं। शराबबंदी अधिनियम के अंतर्गत 31 मामले दर्ज हुए हैं ।कुल 2,91,154 केस पर अटकायत की कार्यवाही की गई है। 39 मामलों में से कोई 61, 92,77 ,309 मूल्य के एनडीपीएस पदार्थ जब्त किए गए हैं। 55,640 हथियार परवाना धारकों के पास से 51,126 हथियार कब्जे किए गए हैं ।आर्म्स एक्ट 1959 के अंतर्गत 78 अवैध हथियार ,354 गोला बारूद ,150 ग्राम विस्फोटक पदार्थ जमा करवाए गए हैं। एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 39 केस दर्ज हुए हैं और 14, 60 ,98, 95 किलो एनडीपीएस पदार्थ जमा हुए हैं। अहमदाबाद स्थानीय पुलिस ने 3,08, 71,000 रुपए कैश, 3, 54 ,14, 234 रुपए मूल्य के गहने, 61 9287 rs.199 के एनडीपीएस के पदार्थ, 74, 33,920 मूल्य की अन्य वस्तुएं मिलाकर कुल 69,30,06, 360।मूल्य का मुद्दा माल जप्त किया है। अभी भी यह कार्यवाही जाती ही है।
आचार संहिता लागू हो जाने के बावजूद भी लोग चुनावी जीत को लेकर बाज नही आ रहे हैं।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar