ड्राय स्टेट कहे जाने वाले गुजरात में आए दिन शराब तस्करी की वारदातें सामने आती रहती हैं। लेकिन अब ऐसा मामला सामने आया है जिसके पुलिस को भी हैरत में डाल दिया है। वड़ोदरा में कोरियर कंपनी के जरिए विदेशी शराब की हेरा फेरी होने की घटना सामने आई है।
गुजरात में शराब की हेरा फेरी के लिए बुटलेगरो द्वारा नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। वड़ोदरा में पार्सल के जरिए विदेशी शराब का जत्था मंगवाया गया कुरियर कंपनी के कर्मचारियों को शंका होने पर इस बारे में पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पार्सल खोलकर जांच की गई तो उसमें विदेशी शराब की बोतलें पाईं गई। बुटलेगर को पकड़ने के लिए पुलिस ने कोरियर कंपनी के कर्मचारी बनकर पार्सल लेने आए बंटी घनश्याम यादव नामक व्यक्ति को धर दबोचा।
इस दौरान खालिद शेख नामक व्यक्ति ने बंटी को पार्सल लेने भेजो होने की जानकारी मिली। पुलिस द्वारा खालिद शेख को वांटेड घोषित किया गया है। वही शराब के जत्थे सहित टेंपो को भी जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार