CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Tuesday, March 4   4:31:13
resignation of dhananjay munda

महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल: सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में फंसे मंत्री धनंजय मुंडा का इस्तीफा

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता धनंजय मुंडे ने सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में अपने करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड के शामिल होने के आरोपों के बाद इस्तीफा दे दिया है।

पिछले वर्ष 9 दिसंबर को बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या हुई थी। आरोप है कि एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली के प्रयास को रोकने के कारण देशमुख को अगवा कर उनकी हत्या की गई। इस मामले में वाल्मिक कराड सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी कृष्णा अंधाले अभी फरार है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने धनंजय मुंडे से इस्तीफा मांगा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर राज्यपाल को भेज दिया है।

विपक्ष ने इस मामले में धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग की थी, जिससे सरकार पर दबाव बढ़ गया था। सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी के शामिल होने के आरोपों के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस घटना ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है, और आगे की जांच जारी है।