कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही लॉकडाउन का खतरा भी लोगों को डराने लगता है।मुंबई में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं और हाल ही में मुम्बई की मेयर ने लॉकडाउन को लेकर संकेत भी दे दिए थे। मुंबई की मेयर किशोर पेडणेकर ने लॉकडाउन का इशारा देते हुए कहा था को ऐसे ही मामले बढ़े तो लॉकडाउन पर विचार हो सकता है, लेकिन उनके इस बयान के बाद अब प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू हो चुका है।पिछले लॉकडाउन को याद करते हुए लोग पहले ही अपने घरों की ओर निकलने लगे हैं।इन प्रवासी मजदूरों का मानना है कि पिछले वर्ष की तरह अगर लॉकडाउन लग जाता है,तो वे भूखे मर जाएंगे ऐसे में गांव चले जाना ही बेहतर है।
More Stories
आज़मा फ़साद बक़… औरंगजेब की विरासत और राजनीति का सच, 300 साल बाद भी जिंदा क्यों?
महाकुंभ 2025: 45 दिनों में अमेरिका की आबादी से ज्यादा तीर्थयात्री, विश्व मीडिया की खास नजर
अनिल जोशी: गुजराती साहित्य के महान कवि और निबंधकार को श्रद्धांजलि