गुजरात में पिछले कुछ दिनों से चक्रवाती परिसंचरण के 3 वेदर सिस्टम एक्टिव होने के कारण भारी बारिश हो रही है। इस बीच कल रात मोरबी, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नवसारी समेत कई इलाकों में भारी बारिश हुई। इस बीच आज की बारिश के पूर्वानुमान की बात करें तो मौसम विभाग ने फिर से टेंशन बढ़ाने वाला अलर्ट का ऐलान किया है।
जानिए मौसम का पूर्वानुमान…
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में एक साथ 3 वेदर सिस्टम एक्टिव हैं, जिससे भारी बारिश होने का अनुमान है। अब तक सीजन की करीब 82 से 83 फीसदी बारिश हो चुकी है। आज गुजरात के वडोदरा, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा नगर हवेली, तापी, अमरेली और भावनगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया गया है।
उधर, अहमदाबाद में अभी भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट की स्थिति बताई जा रही है। बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, अरावली, खेड़ा, आनंद, बोटाद, कच्छ, छोटाउदेपुर, दाहोद, महिसागर, राजकोट, दीव समेत कई इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
इतना ही नहीं गुजरात के भावनगर में सुबह से ही बरसाती माहौल है। जिससे यहां का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं सरदार सरोवर डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।

More Stories
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया
क्या ममता बनर्जी की राजनीति में बदलाव लाएगा भगवा प्रभाव? जानिए 2026 के चुनाव का बड़ा खेल!