गुजरात में पिछले कुछ दिनों से चक्रवाती परिसंचरण के 3 वेदर सिस्टम एक्टिव होने के कारण भारी बारिश हो रही है। इस बीच कल रात मोरबी, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नवसारी समेत कई इलाकों में भारी बारिश हुई। इस बीच आज की बारिश के पूर्वानुमान की बात करें तो मौसम विभाग ने फिर से टेंशन बढ़ाने वाला अलर्ट का ऐलान किया है।
जानिए मौसम का पूर्वानुमान…
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में एक साथ 3 वेदर सिस्टम एक्टिव हैं, जिससे भारी बारिश होने का अनुमान है। अब तक सीजन की करीब 82 से 83 फीसदी बारिश हो चुकी है। आज गुजरात के वडोदरा, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा नगर हवेली, तापी, अमरेली और भावनगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया गया है।
उधर, अहमदाबाद में अभी भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट की स्थिति बताई जा रही है। बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, अरावली, खेड़ा, आनंद, बोटाद, कच्छ, छोटाउदेपुर, दाहोद, महिसागर, राजकोट, दीव समेत कई इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
इतना ही नहीं गुजरात के भावनगर में सुबह से ही बरसाती माहौल है। जिससे यहां का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं सरदार सरोवर डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।
More Stories
जाति प्रमाण पत्र न मिलने से पिता ने की आत्महत्या , सरकारी व्यवस्था पर उठे सवाल
सुप्रीम कोर्ट ने ताहिर हुसैन को चुनाव प्रचार के लिए दी पैरोल , क्या न्याय का उल्लंघन हो रहा है ?
हैदराबाद में गूगल का नया टेक्नोलॉजी हब, वैश्विक पहचान की दिशा में बड़ा कदम