गुजरात के कई राज्यों में कुदरत का कहर बरपा है। वडोदरा से लेकर राजकोट तक, जामनगर से लेकर खेड़ा तक राहत और बचाव का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। वडोदरा के सयाजीगंज इलाके में 8 फीट तक पानी भरा है। शहर के लोग 4 दिन से घरों में कैद होने को मजबूर है। उनके पास न बिजली है, ना पानी और न ही खाने को खाना। ऐसे में भारतीय सेना के जवान देवदूत बनकर लोगों की मदद के लिए जुटे हुए हैं।
इस बीच आज मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की संभावनाएं व्यक्त की है। इसके अलावा जामनगर, पोरबंदर, मोरबी, स्वर्का में भी बेहद तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 7 दिनों तक गुजरात में बारिश होगी।
आपको बता दें की गुजरात में भारी बारिश के चलते बीते दीनों में 32 लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में पानी के सैलाब के चलते तबाही मची हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक भारी बारिश का हाई-अलर्ट जारी कर दिया है। भयंकर बारिश और बाढ़ से जूझ रहे गुजरात में आज हालात और भी बत्तर हो सकता हैं। डीप डिप्रेशन की वजह से गुजरात में भारी बारिश हो रही थी जो अब अरब सागर में प्रवेश होने जा रहा है। इसकी वजह से कच्छ और सौराष्ट्र में तूपानी बारिश के आसार है।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!