-7500 कलशों में देशभर से दिल्ली आएगी गांव की मिट्टी
-तीनों सेनाओं के जवान ग्राम पंचायतों का करेंगे दौरा
केंद्र सरकार इस साल स्वतंत्रता दिवस मेरी माटी-मेरा देश अभियान के साथ मनाने जा रही है। इस अभियान की शुरुआत आज 9 अगस्त से हुई है। इसके तहत तीनों सेना- आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के कुछ जवान देशभर की ग्राम पंचायतों का दौरा करेंगे।
इस अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। देश के गांव-गांव से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ये यात्रा 15 अगस्त को दिल्ली पहुंचेगी। ये यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी।7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को लेकर नेशनल वॉर मेमोरियल के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 103वें संस्करण के दौरान इस अभियान की घोषणा की थी।
More Stories
शाहरुख खान की फिल्मों की असफलता क्यों चाहती थी गौरी खान? चौकाने वाला खुलासा!
‘मुझे तीन महीने में दूसरी बार सीएम आवास से निकाला गया’, सीएम आतिशी का केंद्र पर हमला
Panda Parenting: बच्चों की परवरिश का एक नया तरीका