भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के पिता महबूब खान पठान ने ईद मिलाद के महीने के मौके पर गरीबों को अनाज किट का वितरण किया।
इन दोनों ईद ए मिलाद का महीना चल रहा है।इस मौके पर गुजरात के वडोदरा शहर में मांडवी की जुम्मा मस्जिद में भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और यूसुफ पठान के पिता द्वारा गरीबों को सहायता प्रदान की गई। महबूब खान पठान पिछले कई सालों से गरीबों को सहायता करते आए हैं,इसी के तहत उन्होंने गरीबों को,विधवाओं को 200 से 250 अनाज किट का वितरण करते हुए जरूरतमंदों को सहायता दी।
साथ ही इस मौके पर महबूब खान पठान ने भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर बात करते हुए भारत की भव्य जीत की दुआ की।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में