22 March 2022
गली बॉय फेम एमसी टॉडफोड (MC TodFod) का निधन हो गया है। उनका असली नाम धर्मेश परमार था। उनके निदान की असली वजह अभी तक बाहर नहीं आई है और उस्को लेकर जांच पड़ताल भी चल रही है।
24 साल के धर्मेश परमार के निधन की खबर ने फैन्स को तोड़कर रख दिया है। गली बॉय के लीड हीरो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने खास अंदाज में सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। श के निधन से दोनों ही कलाकारों को गहरा शॉक लगा है।
रणवीर सिंह ने एमसी तोड़फोड़ की एक तस्वीर को शेयर कि है और इसके साथ एक टूटे हुए दिल का इमोजी भी शेयर किया है। सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी इंस्टाग्राम पर धर्मेश की तस्वीर शेयर की और साथ ही उनके साथ हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट भी लगाया है।
धर्मेश परमार ने गली बॉय के गाने इंडिया 91 को अपनी आवाज दी थी।
एमसी टॉडफोड 54 योगदानकर्ताओं में से थे, उनके साथ थे डिवाइन, नेज़ी, सेज़, ऋषि रिच, डब शर्मा, जसलीन रॉयल, ऐस, इश्क बेक्टर, एमसी अल्ताफ, 100 आरबीएच, महारया, नॉक्सियस डी और विवेक राजगोपालन जिन्होंने गली बॉय फिल्म के 18-गीत साउंडट्रैक में योगदान दिया था।
More Stories
सैफ अली खान के परिवार की 15,000 करोड़ की संपत्ति पर सरकार का कब्ज़ा? कोर्ट ने हटाया स्टे, जानिए पूरी कहानी
इस हफ्ते OTT पर मनोरंजन की बारिश, दमदार थ्रिलर्स और नई कहानियों का होगा धमाल!
‘हमलावर चोरी के इरादे से नहीं, बल्कि हमला करने आया था..’ सैफ पर हमले को लेकर Kareena Kapoor Khan का खुलासा