CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Sunday, April 20   9:12:05
Maulvi planning to kill leaders from Surat arrested

सूरत में बड़े हमले की साजिश नाकाम, नेताओं की हत्या का प्लान बना रहा मौलवी गिरफ्तार

गुजरात में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक मौलवी को सूरत से गिरफ्तार किया है। मौलवी की पहचान सोहेल अबू बकर के तौर पर की गई है। उनके खिलाफ आरोप हैं कि मौलवी हिंदूवादी नेता उपदेश राणा को जान से मारने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं पुलिस ने मौलवी के पास मौजूद मोबाइल से नेपाल और पाकिस्तान के नंबर भी मिले हैं। कहा जा रहा है कि मौलवी भारत में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। जिसपर अब पानी फेरते हुए क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल मौलवी से पूछताछ की जा रही है।

इस मामले में सुरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि मौलवी मोबाइल फोन से पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है। जांच में पता चला कि आरोपी मौलाना देश के शीर्ष हिंदू नेताओं पर हमले और हत्या की योजना बना रहा था।

पुलिस कमिश्नर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मौलवी को सूरत के चौक बाजार इलाके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी सूरत के कामरेज इलाके के कठोर गांव का रहने वाला है। आरोपी धागे की फैक्टरी में मैनेजर के तौर पर काम करता है और गांव में छोटे बच्चों को धार्मिक शिक्षा देता है। जब उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उसके मोबाइल फोन की जांच की गई तो कुछ ऐसी चैटिंग और कॉल डिटेल मिली जो हैरान कर देने वाली थी।

आरोपी के मोबाइल फोन में सूरत के राष्ट्रीय सनातन धर्म के अध्यक्ष और हिंदू वादी नेता उपदेश राणा को मारने की प्लानिंग की चैट थी। इसके अलावा हैदराबाद के बीजेपी विधायक राजा सिंह और नुपुर शर्मा को धमकी देने और उनको टारगेट करने की प्लानिंग आरोपी के मोबाइल फोन से मिली है। आरोपी के फोन से पाकिस्तान और नेपाल में कई बार कॉल किया गया है। पाकिस्तान से हथियार मंगवाने की बात का भी चैट में खुलासा हुआ है।