जमीयत उलेमा-ए- हिंद के अध्यक्ष व मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना महमूद असद मदनी अवैध हलाल सर्टिफिकेट देने के मामले में एक बार फिर बुरे फंस गए हैं। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (UPSTF) ने असद मदनी को दोबारा पूछताछ करने के लिए नोटिस जारी किया है। इसके लिए उन्होंने अगले सप्ताह STF के सामने पेश होना पड़ेगा।
मौलाना मदनी को ईद के बाद दिल्ली स्थित एसटीएफ मुख्यालय में तलब किया गया है। इससे पहले मौलाना मदनी से एसटीएफ ने फरवरी में भी दो दिन पूछताछ की थी।
जानकारी के अनुसार मौलाना मदनी के साथ हलाल सर्टिफिकेट ट्रस्ट से जुड़े चार अन्य पदाधिकारियों से भी पूछताछ के बाद एसटीएफ को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जांच में सामने आया है कि हलाल सर्टिफिकेट बांटने से होने वाली कमाई को कई कंपनियों में डायवर्ट किया गया। जिनमें से कई शेल कंपनियां होने की आशंका जताई जा रही है। इसी वजह से एसटीएफ ने मौलाना मदनी को पूछताछ के लिए बुलाया है। दरअसल, मौलाना मदनी हलाल संस्थाओं से जुड़े ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं।
More Stories
ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति भारत के लिए चुनौती या अवसर! जानें क्या पड़ेगा असर…
Apple और Google को टक्कर देने वाला है ये नया फोन, जानिए इसकी डिटेल्स!
वडोदरा में दिव्यांग टेबल टेनिस प्लेयर्स के लिए खुशखबरी, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोर्ट पर कर पाएंगे प्रैक्टिस