CSK vs SRH: IPL-2024 के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 78 रन से मात दी। टीम ने मौजूदा सीजन में 5वीं जीत हासिल की। इस जीत से चेन्नई पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई। CSK ने लगातार दो मैच हारने के बाद जीत दर्ज की है, जबकि SHR ने सीजन में पहली बार लगातार दूसरा मैच गंवाया। सनराइजर्स पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने चेपॉक स्टेडियम में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। चेन्नई ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 212 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद 18.5 ओवर में 134 रन बनाकर सिमट गई। ऋतुराज गायकवाड प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 54 बॉल पर 98 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें – IPL इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज….Kinght Rider vc Kings मैच में टुटे कई रिकॉर्ड
होमग्राउंड पर चेन्नई ने हैदराबाद को हराकर हिसाब बराबर किया। इससे पहले दोनों टीमें हैदराबाद में भिड़ी थीं, तब SRH ने 6 विकेट से मुकाबला जीता था।
More Stories
अल्लू अर्जुन को फुआ पवन कल्याण का झटका! कांग्रेस के सीएम की तारीफ करते हुए कहा- कानून सभी के लिए समान
देश में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित: 340 सड़कें बंद, हजारों टूरिस्ट फंसे
बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया…!