CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Friday, February 7   2:57:46

महाकुंभ में फिर लगी भीषण आग : कई पंडाल जलकर राख , प्रशासन अलर्ट

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में एक गंभीर हादसा हो गया जब सेक्टर-18 में भीषण आग लग गई, जिसमें कई पंडाल जलकर खाक हो गए। दमकल विभाग ने मौके पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और कई फायर ब्रिगेड गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। प्रशासन ने भीड़ को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन इस घटना ने श्रद्धालुओं और आयोजकों के बीच चिंता बढ़ा दी है। क्षेत्र की बैरिकेडिंग की जा रही है और भीड़ नियंत्रण के सख्त उपाय किए जा रहे हैं। यह घटना महाकुंभ में दूसरी बार हुई है; इससे पहले 19 जनवरी को गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग की चपेट में आ गए थे।

प्रशासनिक उपाय और भीड़ नियंत्रण

महाकुंभ के 26वें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। आगामी सप्ताहांत में भीड़ और अधिक बढ़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने संगम घाट पर निगरानी तेज कर दी है। वाहनों की मेले में एंट्री पर रोक लगाई गई है और यातायात प्रबंधन के लिए मार्ग परिवर्तन योजना लागू की गई है।

कई अखाड़ों ने अब अपना सामान समेटना शुरू कर दिया है, जिससे श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रशासन के अनुसार, 13 जनवरी से अब तक लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं और मेला अभी 19 दिन और चलेगा।

VIP आगमन और सुरक्षा इंतजाम

महाकुंभ में आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास सहित कई गणमान्य व्यक्तियों के पहुंचने की संभावना है। मकर संक्रांति और माघी पूर्णिमा के मद्देनजर सुरक्षा उपायों को बढ़ाते हुए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।