गुजरात के मोरबी से एक सनसनी खेज घटना सामने आई है, जिसमें आर्थिक परेशानी से त्रस्त पूरे के पूरे परिवार ने खुदकुशी कर ली है।
गुजरात के मोरबी के रवापर रोड पर चकिया हनुमान मंदिर निकट वसंत प्लॉट में रॉयल पैलेस फ्लैट है, जहां चौथे माले पर 57 वर्षीय हरेश कानाबार अपनी पत्नी वर्षा और 21 साल के बेटे हर्ष के साथ रहते थे, अज्ञात वजहों से तीनों ने गले फांसी लगाकर सामूहिक रूप से खुदकुशी कर ली है, मामले की जानकारी मृतक के भाई पंकज कानाबार ने पुलिस को दी है।
घटना की जानकारी पाकर मोरबी जिला पुलिस अधीक्षक समेत का काफिला मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की है। दो दिन पहले ही हार्डवेयर के व्यापारी हरेश कानाबार ने अपने बेटे का जन्मदिन मनाया था। मौका ए वारदात से सुसाइड नोट भी बरामद हुई है, जिसमें खुदकुशी के पीछे कोई जिम्मेदार नहीं होने की बात कही गई है। माना जा रहा है कि आर्थिक परेशानी से त्रस्त होकर पूरे परिवार ने खुदकुशी कर ली है।

More Stories
वड़ोदरा में अचानक तेज़ हवाओं संग बारिश का कहर ,अहमदाबाद में भी बदला मौसम का मिजाज
सिर्फ 39 रुपये में बदली किस्मत , यूपी के मंगल सरोज बने रातों रात 4 करोड़ के मालिक ; जानिए कैसे एक ऐप ने पलटी उनकी जिंदगी
पैसे लेकर लड़ने वाले सैनिक पाकिस्तान में? इंस्टाग्राम पोस्ट ने खोली जंग की नई चाल