हालही में मार्क जकरबर्ग की एक पोस्ट ने वेज, नॉन वेज, वीगन की डिबेट को पंखा दे दिया है। बीते दिनों मार्क ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद सोशल मीडिया में भारतीयों ने उन्हें लताड़ना शुरू कर दिया। इस पोस्ट में जो फोटों दिखाई दे रही है उसके एक प्लेट रखी है जिसमें गौमांस (बीफ) है। इसके साथ ही एक बड़े से टुकड़े को उन्होंने मेज पर रखा और बताया है कि दुनिया का सबसे टेस्टी बीफ वे कैसे तैयार कर रहे हैं। आपको बता दें कि मार्क ने ये पोस्ट ऐसे वक्त पर किया है जब दुनिया की एक बड़ी आबाद शाकाहारी और विगन खाने को अपना रही है।
मार्क ने पोस्ट में डिटेल में बताया है कि वो काउई द्वीप के को’ओलाउ रेंच में गायें पाल रहे हैं। उन्होंने लिखा, “मैं वाग्यू और एंगस नस्ल की गायों को पाल रहा हूं, और मेरा लक्ष्य दुनिया में उच्चतम गुणवत्ता वाले कुछ गोमांस बनाना है। मवेशी उनके द्वारा उगाए गए मैकाडामिया भोजन और बीयर पीते हुए बड़े होंगे।”
आपको बता दें कि मैकाडामिया दुनिया में सबसे महंगी किस्म की बादाम है। ये नट्स के पेड़ सबसे पहले उत्तर-पूर्व ऑस्ट्रेलिया में पाए गए थे। प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होने की वजह से दुनिया भर के देशों में हमेशा इनकी मांग बनीं रहती है।
जैसे ही मार्क ने अपने सोशल मीडिया में ये पोस्ट किया वैसे ही कॉमेंटस की बाढ़ आ गई। इस पोस्ट से हिंदुओं की भावना को हातात किया है।
हिंदू धर्म में गाय को भगवान की तरह पूजा जाता है। मार्क द्वारा की गई इस हरकत पर भरतीय खूब नाराज हैं और उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल