16 April 2022
आईपीएल 2022 में शुक्रवार को खेले गए लीग के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। हैदाबाद के पेसर टी नटराजन ने (T Natarajan) ने इस मुकाबले में सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत नटराजन अब पर्पल कैप के काफी करीब पहुंच गए हैं। नटराजन के पांच मैचों से अब 11 विकेट हो गए हैं और वह पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पांच मैचों में 12 विकेट के साथ अभी भी टॉप पर बने हुए हैं और फिलहाल पर्पल कैप उन्हीं के पास मौजूद है।
कोलकाता के उमेश यादव को हैदराबाद के खिलाफ एक भी सफलता नहीं मिली और इसलिए अब वह पर्पल कैप की रेस में पीछे हो गए हैं। उमेश छह मैचों में 10 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा भी 10-10 विकेटों के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर बने हुए हैं।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
पुणे में बेकाबू डंपर ने 9 लोगों को कुचला, मचा मौत का तांडव!