गुजरात के वडोदरा के मध्य से गुजरती विश्वामित्री नदी के किनारे पर कुछ लोग जान को खतरे में डालकर अभी भी रह रहे हैं।
वडोदरा में विश्वामित्री नदी के किनारे यवतेश्वर घाट है। यवतेश्वर महादेव मंदिर के पीछे विश्वामित्री नदी से सटे हुए किनारे पर ही कुछ घर है।उनमें से कुछ घर खाली है जबकि कुछ घर में लोग रहते भी है। विश्वामित्री नदी का जलस्तर इस बार 40 फीट के आसपास पहुंच गया था जिससे इन मकानों की मिट्टी धंस गई है। यह मकान नीचे से बिल्कुल खुले हो गए हैं।अगर फिर कभी विश्वामित्री नदी का जलस्तर बढ़ा तो तेज प्रवाह में यह घर पत्तों के महल के माफिक धराशाई भी हो सकते हैं।
वड़ोदरा में विश्वामित्री नदी के किनारे सालों से कई लोग बसते हैं, उन्हें सरकार से सुरक्षा की आस है और वह कॉरपोरेशन से प्रोटेक्शन की मांग कर रहे हैं।

More Stories
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति हमारी संवेदना: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने जताया दुख
पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत की आशंका ;आतंकियों ने नाम पूछकर मारी गोलियां
आतंक की छाया में पहलगाम ; खूबसूरत वादियों में गूंजीं गोलियां, राजस्थानी पर्यटक की मौत – 5 घायल