CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Sunday, February 23   9:49:16
5th face election

फोटो साभार ANI

महाराष्ट्र में आखिरी चरण में सुबह से ‘इतनी’ वोटिंग… बूथ पर पहुंचे कई बॉलीवुड दिग्गज

मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान आज हो रहा है। यह महाराष्ट्र का पांचवां और अंतिम चरण है और मुंबई की 13 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गए हैं। मतदान प्रक्रिया 6 निर्वाचन क्षेत्रों मुंबई, ठाणे, कल्याण, पालघर, भिवंडी, नासिक, डिंडोरी और धुले में चल रही।

आज सुबह 11 बजे तक 15.93 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डिंडोरी में सबसे ज्यादा 19.50 प्रतिशत मतदान हुआ। मुंबई में सुबह के दौर में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आदि शामिल हुए। इमरान हाशमी,अभिनेत्री दिव्या दत्ता, अनिल कपूर, मनोज बाजपेयी, अनुपम खैर, गायक विशाल ददलानी, अभिनेता और निर्माता व भाई रघु राम और राजीव लक्ष्मण , अभिनेत्री शबाना आजमी, आदित्य ठाकरे, अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री जान्हवी कपूर, अभिनेता प्रशांत दामले, अभिनेता गौरव मोरे, अभिनेत्री स्पृहा जोशी, फिल्म-निर्देशक गुलजार, अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस चरण में भाग्य आजमा रहे बीजेपी के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भारती पवार और कपिल पाटिल हैं। इनके अलावा शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, बीजेपी नेता उज्ज्वल निकम, उद्धव खेमे से सांसद अरविंद सावंत और कांग्रेस की मुंबई इकाई की प्रमुख वर्षा गायकवाड़ भी आज सियासी मैदान में हैं।

महाराष्ट्र में अंतिम दौर के लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के बीच है। महायुति गठबंधन में शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार नीत एनसीपी शामिल हैं, जबकि एमवीए में शिवसेना (उद्धव ठाकरे), कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार) हैं।