CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Wednesday, January 22   8:05:38

आज 1 मई से देश में कई बड़े बदलाव

01-05-2023, Monday

आज से यानी की 1 मई से रोज की दिनचर्या से जुड़े कई बदलाव होने जा रहे है। बता दे, की आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर 171.50 रुपए सस्ता होगा। स्पैम कॉल से भी राहत मिलने जा रही है। साथ ही पंजाब नेशनल बैंक के ATM ट्रांजेक्शन के नियमो में भी बदलाव किया गया है। टाटा की कार अब महंगी हो जाएंगी। आज के दिन से होने जा रहे 6 बड़े बदलाव के बरेमे आपको बताते है।

1)कमर्शियल गैस सिलेंडर की कम होंगी कीमत

कमर्शियल गैस सिलेंडर 171.50 रुपए सस्ता हुआ है। दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 2028 रुपए से घट कर 1856.50 रुपए हुए है। कोलकाता में 2132 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर अब 1960.50 रुपए में मिलेगा। मुंबई में 1980 रुपए का सिलेंडर 1808.50 रुपए में मिलेगा। चेन्नई में सिलेंडर 2021.50 रुपए में मिलेगा।

वही घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 1103 रुपए बने हुए है। आपको बता दे अलग अलग शहरों में LPG गैस के क्या दाम है। दिल्ली में 1103 रुपए, मुंबई में 1102.50 रुपए, कोलकाता में 1129 रुपए, चेन्नई में 1118.50 रुपए , जयपुर में 1106.50 रुपए, भोपाल में 1108.50 रुपए, और रायपुर में 1174 रुपए है।

2- स्पैम मैसेज और कॉल से छुटकारा

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने घोषित किया है की अब से ग्राहकों को फेक कॉल और प्रमोशनल SMS से छुटकारा मिलेगा। देश के तीनो प्रमुख नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन- आइडिया ने स्पैम कॉल रोकने के लिए अपने सिस्टम में AI फिल्टर लगा लिया है। कंपनियों ने दावा किया है की AI फिल्टर की मदद से स्पैम मैसेज और कॉल नेटवर्क पर ही ब्लॉक हो जायेंगे ।

3- टाटा की गाड़ियां होंगी महंगी

टाटा मोटर्सने अपनी कंपनी की गाडियों की कीमत को बढ़ा दिया है, यानी की अब टाटा की गाड़ियां महंगी होने जा रही है। कंपनी ने अपनी गाडियों की कीमत में औसतन 0.6% की बढ़ोतरी कर दी है।

4- एटीएम ट्रांजेक्शन के नियमो में बदलाव

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ATM ट्रांजेक्शन के नियमो में बदलाव किए है। अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस न होने के कारण ट्रांजेक्शन फेल होने पर अब 10 रुपए चार्ज किया जायेगा।

5- म्यूचुअल फंड के निवेशकों के लिए KYC जरूरी

अब से म्यूचुअल फंड के निवेशकों को KYC करना जरूरी हो गया है। अब निवेशक KYC वाले ई-वॉलेट से ही निवेश कर सकता है।

6- SBI क्रेडिट कार्ड्स के नियमो में बदलाव

SBI क्रेडिट कार्ड पर अब सभी कैटेगरी को मिलाकर एक महीने की साइकिल में 5000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसे पहले शॉपिंग कैटेगरी में अधिकतम 10 हजार कैशबैक मिलता था , इसके अलावा कंप्लीमेंट्री एयरपोर्ट लॉन्च एक्सेस की सुविधा अब नही मिलेगी।

पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

शहर पेट्रोल डीजल

दिल्ली 96.72 89.62
भोपाल 108.65. 93.90
मुंबई 106.31. 94.27
जयपुर 108.48. 93.72
छत्तीसगढ़ 96.20. 84.26
रायपुर 102.45. 95.44