CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Sunday, February 23   2:46:11

LPG से लेकर क्रेडिट कार्ड तक….. 1 सितंबर से होने जा रहे ये बड़े बदलाव

साल का आठवां महीना यानी आगस्त का महिना कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगा। इसके बाद आने वाला महिना आम लोगों के लिए नए बदलाव के साथ आ रहा है, इसका असर सीधा उनकी जेब पर पड़ने वाला है। सितंबर का महिना अपने साथ कई बड़े बदलाव ला रहा है। इन बदलावों से लोगों के बजट में काफी प्रभाव पड़ सकता है।

इनमें LPG Cylinder के मूल्य से लेकर क्रिडिट कार्ड तक के कई नियम शामिल हैं। इसके साथ ही महंगाई भ्ते को लेकर सरकारी कर्मचारियों के लिए खास घोषणा भी हो सकती है। तो चलिए जानते हैं सितंबर के महिने से क्या बड़े बदलाव होने जा रहे हैं।

LPG सिलेंडर के मूल्य

हर बार की तरह इस महीने भी उम्मीद जताई जा रही है कि कमर्शियल गैस सिलेंडर से लेकर रसोई गैस के दामों तक बदलाव आ सरते हैं। पिछले महीने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 8.50 रुपये पढ़े थे, वहीं जुलाी में इसके दाम में 30 रुपये की कमी आई थी।

फर्जी कॉल से जुड़े नियम

एक सितंबर से फ्रजी कॉल पर बड़ा निर्णय लिया जा रहा है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे फर्जी कॉल और फ्रजी मैसेज पर लगाम लगाए। इसके लिए ट्राई ने एक सख्त गाइडलाइन भी जारी की है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों जैसे एयरटेल, जियो, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल को निर्देश दिए हैं कि 30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस डीएलडी यानी डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें।

ATF और CNG-PNG के दाम

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के साथ ही ऑयल मार्केट कंपनियों की ओर से हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल और सीएनजी और पीएनजी के दामों में बदलाव हो सकते हैं।

महंगाई भत्ता

सितंबर महिने में संभावना जताई जा रही है कि केंद्र सरकार अपने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। इसमें सरकार कर्मचारियों के लिए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है। फिलहाल सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के रूप में 50 प्रतिशत दिया जाता है। वहीं अब ये 3 प्रतिशत बढ़ोतरी के बदा 53 प्रतिशत हो जाएगा।

क्रेडिट कार्ड से जुड़ा नियम

1 सितंबर से HDFC Bank यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट की लिमिट तय करने जा रहा है, जिसके तहत कस्‍टमर्स इन ट्रांजेक्शन्स पर हर महीने सिर्फ 2000 पॉइंट्स तक ही पा सकते हैं। थर्ड पार्टी ऐप से एजुकेशनल पेमेंट करने पर HDFC बैंक कोई रिवॉर्ड नहीं देगा।