पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने अपना दूसरा मेडल जीतने के बाद इतिहास रच दिया है। वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। मनु और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया है। इससे पहले रविवार को मनु ने इसी इवेंट के सिंगल्स इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था।
पेओलंपिक के चौथे दिन आज भारतीय एथलीट देश के लिए और मेडल जीतने के इरादे से मैदान में उतरे। निशानेबाजी में एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को कांस्य पदक जीतने की उम्मीद थी और ये भारतीयों की आशा पूरी भी हुई। हरियाणा की मनु भाकर ने भारत को एक और मेडल दिलाया है।
मनु भाकर ने इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। हरियाणा के इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है। मनु भाकर ने भी इस इवेंट में काफी धैर्य दिखाया और बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार प्रभावी खेल दिखाया. सरबजोत सिंह भी हरियाणा के 22 वर्षीय एथलीट हैं।
एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय
भारत ने कांस्य पदक मैच में दक्षिण कोरिया के ओह ये जिन और ली वोन्हो को 16-10 से हराया। भारत ने आठ राउंड जीते जबकि कोरिया ने पांच राउंड जीते।इस प्रतियोगिता में सबसे पहले 16 अंक हासिल करने वाली टीम जीत जाती है। इसके साथ ही मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। वह एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। नॉर्मन प्रिचर्ड ने 1900 में दो पदक जीते, लेकिन मूल रूप से ब्रिटिश थे। ऐसा करने वाली मनु भाकर पहली भारतीय हैं। मनु से पहले स्वतंत्र भारत के किसी भी एथलीट ने एक ही ओलंपिक में दो पदक नहीं जीते थे।
वहीं यह सरबजोत सिंह का पहला ओलंपिक पदक है। कांस्य पदक की प्रतिस्पर्धा में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। वह पहले राउंड में हार गए थे, लेकिन फिर शानदार वापसी करते हुए तीन राउंड से आगे रहकर कांस्य पदक जीता और अंततः कुल अंकों में भी आगे रहे। मनु ने अपने परिवार और देशवासियों को गौरवान्वित किया है। वह व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में पदक जीतने वाली एकमात्र महिला भी बनीं।

More Stories
हमेशा खुश कैसे रहें और तनाव को दूर कैसे करें
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर
क्या यह अपग्रेड 30MKI लड़ाकू विमान भारत की वायु रक्षा को अजेय बनाएगा?