मणिपुर में एक बार फिर हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे उखरुल के लितान के पास थोवई कुकी गांव में गोलीबारी हुई। जिसमें गांव के 3 वॉलेंटियर्स के मारे जाने की खबर है।
कुकी समुदाय के संगठन इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि मैतेई लोगों के हमले में मरने वालों में 26 साल का जामखोगिन, 35 साल का थांगखोकाई और 24 साल का हॉलेंसन शामिल है।
मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच 3 मई को हिंसा भड़की थी, जो अब तक जारी है। इस हिंसा में करीब 160 लोग मारे गए हैं।
उधर, मणिपुर हिंसा के मामलों की जांच के लिए CBI ने 53 अफसरों की लिस्ट तैयार की है। इनमें 29 महिलाएं शामिल हैं।

More Stories
पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत की आशंका ;आतंकियों ने नाम पूछकर मारी गोलियां
आतंक की छाया में पहलगाम ; खूबसूरत वादियों में गूंजीं गोलियां, राजस्थानी पर्यटक की मौत – 5 घायल
रक्षित चौरसिया केस में सामने आईं हैरान कर देने वाली सच्चाई ; ड्रग्स, स्पीड और ‘Another Round’ की पूरी कहानी!