विश्व तस्वीर कला दिवस के उपलक्ष्य में मानव प्रतिष्ठान द्वारा “मानवता” विषय पर तस्वीर स्पर्धा का आयोजन किया गया था .जिसका इनाम वितरण और प्रदर्शनी 18 अगस्त को रखी गई है।
अहमदाबाद स्थित मानव प्रतिष्ठान संस्था वर्ष 2008 से तस्वीर कला के विकास और विस्तार के लिए कार्यरत है। गुजरात के तस्वीरकारो की कला के विकास और विस्तार के लिए इस संस्था द्वारा हर साल विविध विषयों को लेकर स्पर्धा का आयोजन किया जाता है।विजेताओं को इनाम में ट्रॉफी, अवार्ड ,और ₹20,000 /_ का नगद पुरस्कार दिया जाता है। इसी के तहत मानव प्रतिष्ठान और मेड स्कूल ऑफ फोटोग्राफी के संयुक्त उपक्रम में “मानवता ” विषय पर 200 से अधिक स्पर्धको ने 500 तस्वीरें स्पर्धा में उतारी थी। इस स्पर्धा में जज द्वारा चयनित 40 और इनाम विजेता 8 तस्वीरों की प्रदर्शनी और इनाम वितरण का समारोह 18 अगस्त 2023 के रोज अहमदाबाद के लॉ गार्डन के पास स्थित ललित कला भवन में आयोजित किया है । इसी के साथ 18 से 20 अगस्त तक इन तस्वीरों की प्रदर्शनी रखी गई है ,जो दोपहर 12:00 बजे से 8:00 बजे तक देखी जा सकेगी।
इस समग्र आयोजन में मानव प्रतिष्ठान राष्ट्र के मैनेजिंग ट्रस्टी और प्रसिद्ध तस्वीरकार केतन मोदी और साथियों ने विशेष योगदान रहा है।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार