CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Monday, February 24   11:26:40

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन Mamata Banerjee की ‘सद्भावना रैली’, जानें किन धर्मों पर दीदी का फोकस

अयोध्या में जहां एक ओर राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश जश्न की तैयारियां कर रहा है वहीं दूसरी ओर विपक्ष के नेता 22 जनवरी को ही सरकार को आइना दिखाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करने की कवायद में जुटे हैं। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच ऐसी ही खबर पश्चिम बंगाल से सामने आ रही है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपने 22 जनवरी के कार्यकर्म का बिगुल बजा दिया है। इस दिन ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में ‘सद्भाव के लिए रैली’ निकालने जा रही हैं। सीएम की इस रैली में तमाम धर्मों के लोग शामिल होंगे। उन्होंने एक बयान में बताया कि उनकी रैली दक्षिण कोलकाता के हाजरा क्रॉसिंग से प्रारंभ होगी। ममता बनर्जी की इस रैली की शुरुआत कालीघाट मंदिर में काली माता की पूजा करने के बाद होगी।

ममता बनर्जी का बयान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं 22 जनवरी को एक रैली करूंगी। इसकी शुरुआत काली मंदिर से होगी, जहां मैं मां काली की पूजा करूंगी। इसके बाद, हम हाजरा से पार्क सर्कस मैदान तक एक अंतरधार्मिक रैली करेंगे और वहां एक बैठक करेंगे। रास्ते में मस्जिदों, मंदिरों, चर्चों और गुरुद्वारों को कवर करेंगे। रैली में शामिल होने के लिए हर किसी का स्वागत है। उसी दिन, मेरी पार्टी के सदस्य हर ब्लॉक में हर जिले में दोपहर 3 बजे एक रैली आयोजित करेंगे। “

आपको बता दें कि ममता बनर्जी उन विपक्षी नेताओं में से एक हैं जो राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विरोध कर रही हैं। सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्राण प्रतिष्ठा और अन्य धार्मिक क्रियाक्रम पुजारियों का काम है। यह हमारा काम नहीं है कि हम प्राण प्रतिष्ठा करें। यह साधुओं का काम है।