आए दिन चोट खाती रहती ममता बनर्जी को एक बार फिर घायल अवस्था में देखा गया है। आज दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक़्त उनका पैर लड़खड़ा गया और वह गिर गई। जानकारी के मुताबिक उन्हें ज़्यादा गंभीर चोट तो नहीं आई है, लेकिन, पैर में थोड़ा सा लगा है।
ममता बनर्जी दुर्गापुर से TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करने आसनसोल जा रही थी। उस दौरान जब ममता बनर्जी हेलिकॉप्टर के अंदर जा रही थीं, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वह लड़खड़ा कर गिर गईं। उनके पैर में हल्की सी चोट आई है। उनके सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उनकी मदद की और उन्हें खड़ा कर सीट पर बैठाया। जानकारी के मुताबिक उन्हें ज़्यादा चोट नहीं लगी है, इसलिए वह अभी भी रैली करने के लिए आसनसोल निकल गई।
बता दें कि इससे पहले भी ममता बनर्जी अपने निवास स्थान पर चोटिल हो गई थी। वह टहलते वक़्त अपना संतुलन खो बैठीं और सिर के बल गिरी। सिर पर चोट लगने की वजह से उन्हें तुरंत एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका इलाज हुआ।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल