भारत से विवाद के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चीन के दौरे पर हैं। इस दौरान बुधवार को उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ पीपल में मुइज्जू का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मालदीव को अपना पुराना साथी बताया है।
उन्होंने कहा कि मालदीव-चीन के पास ये मौका है कि वो अपनी ऐतिहासिक साझेदारी को भविष्य में और आगे बढ़ाएं। शी जिनपिंग से बातचीत के दौरान मुइज्जू ने कहा कि चीन ने मालदीव की आर्थिक सफलता में जो सहयोग किया है उसके लिए वो आभारी हैं।
चीन की सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक शी जिनपिंग ने कहा कि चीन मालदीव के राष्ट्रीय हित में किए जा रहे विकास के एजेंडे में उनकी मदद करेगा। मालदीव की संप्रभुता, स्वतंत्रता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय गरिमा की रक्षा करने में चीन उनके साथ खड़ा है।
More Stories
उत्तरायण में सुरक्षा के लिए तंत्र सज्ज: 108 की 43 एंबुलेंस और 218 कर्मचारी तैनात रहेंगे, जानें क्या करना चाहिए और क्या नहीं
कांचवाली डोरी के उत्पादन, भंडारण, बिक्री, खरीद, और उपयोग पर प्रतिबंध: 11-15 जनवरी तक होगी सख्त जांच
VMC के 300 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा फायदा: फिक्स वेतन की जगह सरकार के नियमों के तहत मिलेगा 10-20-30 वेतनमान