22-06-2023, Thursday
जलेगी तेरे बाप की…को बदलकर जलेगी भी तेरी लंका
तू से तुम पर आए आदिपुरुष के मेकर्स
अब फिल्म आदिपुरुष में आपको भगवान हनुमान के मुंह से “जलेगी भी तेरे बाप की…” जैसे डायलॉग सुनने को नहीं मिलेंगे। मेकर्स ने फिल्म के वो संवाद बदल दिए हैं, जिन्हें लेकर फिल्म रिलीज के बाद से ही विवाद हो रहे थे।देशभर में विवाद के बाद आदिपुरुष फिल्म के विवादित डायलॉग्स में बदले गए हैं। मेकर्स ने भाषा में ज्यादा बदलाव न करते हुए सिर्फ डायलॉग्स के कुछ शब्द बदले हैं। जहां हनुमान को तू कहकर बोल गया था, वहां तुम कर दिया गया है।
16 जून को रिलीज के बाद से ही आदिपुरुष के कंटेंट और डायलॉग की आलोचना हो रही है। फिल्म ने पहले दिन 136 करोड़ रुपए की कमाई की, जो 5वें दिन घटकर महज 17 करोड़ रुपए रह गई। इधर, फिल्म पर बैन को लेकर हिंदू सेना ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है। याचिकाकर्ता का कहना है कि फिल्म में भगवान के किरदारों से अमर्यादित डायलॉग्स बुलवाए गए हैं।
More Stories
‘स्काई फोर्स’ ने 36.80 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया: वीर पहाड़िया ने किया धमाकेदार डेब्यू, सोशल मीडिया पर छाए
लौंडा नाच: जब अपमान की चुप्पी में गूंजती है कला की दहाड़
कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत 4 कलाकारों को मिली जान से मारने की धमकी