अमेरिका में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया है।यूएस में भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी और इस घटना की कड़ी निंदा की।मैनहट्टन में यूनियन स्क्वॉयर निकट स्थित महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा के साथ किसी अज्ञात शख्स ने तोड़फोड़ की।भारतीय दूतावास ने इस घटना को घृणित करार दिया है। वहीं इस घटना के बाद भारतीय और अमेरिकी समुदाय के बीच निराशा फैल गई।
More Stories
रिज़र्व बैंक के 90 साल ; दुनिया भर में चमकेगा भारत का रुपया!
GIFT City ; पीएम मोदी का सपना, जो ग्लोबल रैंकिंग में चमक रहा है
मनोज कुमार एक महानायक की विदाई, बेटे की नम आँखों में छुपा दर्द-: