अमेरिका में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया है।यूएस में भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी और इस घटना की कड़ी निंदा की।मैनहट्टन में यूनियन स्क्वॉयर निकट स्थित महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा के साथ किसी अज्ञात शख्स ने तोड़फोड़ की।भारतीय दूतावास ने इस घटना को घृणित करार दिया है। वहीं इस घटना के बाद भारतीय और अमेरिकी समुदाय के बीच निराशा फैल गई।
More Stories
‘हमलावर चोरी के इरादे से नहीं, बल्कि हमला करने आया था..’ सैफ पर हमले को लेकर Kareena Kapoor Khan का खुलासा
दिल्ली की झुग्गियों में चुनावी हलचल , सरकार के वादों पर मतदाता की क्या है राय ?
हर्णी बोट कांड की पहली बरसी , माता पिता को अभी भी न्याय की आस