CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Friday, February 7   2:04:03

महाकुंभ 2025: ग्लैमर की दुनिया छोड़ साध्वी बनीं इशिका तनेजा

महाकुंभ 2025 इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। कभी बॉलीवुड और ग्लैमर की दुनिया में राज करने वाली कई हस्तियां अब अध्यात्म की ओर बढ़ रही हैं। इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है—ईशिका तनेजा। पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म और मिस इंडिया का खिताब जीत चुकीं ईशिका तनेजा ने अब अभिनय की चकाचौंध भरी दुनिया को छोड़कर साध्वी बनने का निर्णय लिया है। उन्होंने द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली और अब भगवा वस्त्र धारण कर चुकी हैं। उनका नया नाम ‘श्री लक्ष्मी’ रखा गया है।

कौन हैं ईशिका तनेजा?

ईशिका तनेजा दिल्ली की रहने वाली हैं और 2017 में मिस इंडिया का ताज अपने नाम कर चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब भी जीता। उन्हें ‘पॉपुलैरिटी और मिस ब्यूटी विद ब्रेन’ का टाइटल भी मिला था। ईशिका को राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, उन्होंने 2014 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। ग्लैमर की दुनिया में अपने कदम जमाने के बाद उन्होंने विक्रम भट्ट की मिनी सीरीज ‘हद’ (2017) में भी काम किया था।

अध्यात्म की ओर बढ़ाया कदम

ईशिका तनेजा साध्वी बनने के बाद सुर्खियों में हैं। 30 वर्षीय ईशिका ने ग्लैमर और फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहकर सनातन धर्म के प्रचार में खुद को समर्पित कर दिया है। वे खुद को ‘सनातनी’ कहती हैं और साध्वी के रूप में पहचान नहीं देना चाहतीं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, “महिलाएं केवल छोटे कपड़े पहनकर नाचने के लिए नहीं बनी हैं, बल्कि हर बेटी को धर्म की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए।”

क्या वे फिर फिल्मों में नजर आएंगी?

जब ईशिका से पूछा गया कि क्या वे फिर से फिल्मों में वापसी करेंगी, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “मैं कभी भी फिल्म इंडस्ट्री में वापस नहीं लौटूंगी।” हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें फिल्म निर्माण का अवसर मिलता है, तो वे जरूर इस क्षेत्र में योगदान देंगी और सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करती रहेंगी।

महाकुंभ में लेंगी भाग

महाकुंभ 2025 में ईशिका तनेजा विशेष रूप से भाग लेंगी। वे वहां सनातन धर्म और आध्यात्मिकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगी। उनकी इस नई यात्रा को लेकर कई लोग आश्चर्यचकित हैं, तो कई उनके फैसले की सराहना कर रहे हैं।

ईशिका तनेजा का यह बदलाव दिखाता है कि ग्लैमर और सफलता से परे भी जीवन में शांति और आध्यात्मिकता की खोज की जा सकती है। उनका यह निर्णय निश्चित रूप से उन लोगों के लिए प्रेरणादायक है, जो भौतिक सुख-सुविधाओं से आगे बढ़कर आत्मिक शांति की तलाश में हैं।