22 Mar. Mumbai: हर महीने सौ करोड़ की महावसूली के सियासी तूफान में घिरे महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर इस्तीफा देने का दबाव बहुत बढ़ गया है। भाजपा ने देशमुख के इस्तीफे की मांग के साथ सीधे-सीधे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार को भी वसूली के आरोपों में लपेट लिया है। भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने महावसूली प्रकरण की जांच राज्य के बाहर की स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग कर देशमुख को तत्काल हटाने का दबाव बढ़ा दिया। रविशंकर ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के पत्र से हुए इस सनसनीखेज पर्दाफाश को लेकर सूबे की सरकार के शीर्ष लोगों की मिलीभगत की जांच की भी मांग की।
More Stories
वड़ोदरा में आपदा प्रबंधन की तैयारियां ; कैटेगरी-1 मॉक ड्रिल के लिए उच्च स्तरीय बैठक
7 मई को गुजरात के 19 शहरों में बजेगा युद्ध सायरन, 30 मिनट का ब्लैकआउट ; जाने किस वक्त पूरे इलाके में छा जाएगा अंधेरा
सरहद पार अब बढ़ेंगी धड़कनें ; पाकिस्तान बॉर्डर पर के पास कल दिखेगा महायुद्ध का ट्रेलर, NOTAM जारी