‘आमी जे तोमार 3.0’ आइकॉनिक डांस क्वीन माधुरी दीक्षित को उनके सबसे पॉपुलर अवतार में ऑडियंस के सामने लेकर आया है। माधुरी का डांस अपने आप में हिंदी फिल्मों की सबसे यादगार चीजों में से एक है। लेकिन, डांस ऑफ यानी डांस की टक्कर में जब भी माधुरी उतरीं, तो गाने आइकॉनिक हो गए।
‘भूल भुलैया 3’ फिर से माधुरी को डांस ऑफ में लेकर आई है। माधुरी को इस गाने पर विद्या बालन के साथ डांस ऑफ में देखना बहुत सारे फैंस के लिए एक सपने के समान है। लेकिन, माधुरी ऐसा पहली बार नहीं कर रही हैं। ऐसे बहुत से गानें हैं जिनमें माधुरी ने दूसरे एक्टर के साथ स्टेज शेयर किया और वो एक लेजेंड बन गया।
माधुर के कुछ यादगार डांस ऑफ मोमेंट्स
डांस ऑफ एन्वी – इस गाने में माधुरी का डांस ऑफ करिश्मा कपूर के साथ हुआ। फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में करिश्मा और माधुरी डांस में टक्कर लेती नजर आई थी। आपको बता दें कि इस फिल्म में माधुरी के साथ डांस की टक्कर से डर कर कोई भी फिमेल एक्ट्रेस इस फिल्म में काम नहीं कर रही थी फिर करिश्मा ने ये चेलेंज लिया और बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया।
दम दमा दम – फिल्म ‘दिल’ के इस गाने में माधुरी और आमिर के डांस ऑफ को काफी पसंद किया गया था।
के सेरा सेरा – माधुरी दीक्षित की 2000 में ‘पुकार’ फिल्म आई थी। इसके गाने के सेरा सेरा में इंडिया के टॉप कोरियोग्राफर और ब्रेक डांसर प्रभु देवा के साथ डांस ऑफ लोगों के जहन में अब भी बसा हुआ है।
डोला रे डोला – फिल्म ‘देवदास’ के गाने डोला रे डोला में ऐश्वर्या और माधुरी की शानदार जोड़ी कोई कैसे भूल सकता है। इस गाने को भी लोगों का बहुत प्यार मिला। आपको बता दें कि इस गाने की शूटिंग के दौरान माधुरी दीक्षित प्रेग्नेट थी उसके बाद भी उन्होंने ऐश्वर्या के साथ उसी एनर्जी में बेहद खूबसूरती के साथ प्रदर्शन किया।
बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल – 2001 में आई ‘लज्जा’ अपने दौर की चुनिंदा फीमेल ओरिएंटेज कहानियों में से एक थी। फिल्म के इस गाने में मनीषा कोइराला और माधुरी दीक्षित का डांस ऑफ नजर आया था।
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत