Vadodara Rain: गुजरात के वडोदरा में एक दिन की बारिश के बाद पूरा शहर पानी-पानी हो गया है। इतना ही नहीं यहां के इंदिरा नगर, फागवेल नगर सहित कई निचले इलाके पानी में डूब गए हैं। विश्वामित्री नदी में बाढ़ आने की वजह से आलम ऐसा हो गया है कि यहां के लोगों को पलायन करना पड़ रहा है।
तस्वीर में दिख रहा इलाका हाथीखाना के बाद इंदिरा नगर का है। जहां बरसाती पानी और विश्वामित्री के पानी की वजह से इलाके के घर पानी में डूब गए हैं। आलम ये की बारिश का पानी थोड़ा बहुत नहीं बल्कि घर की छतों तक आ गया है। इसकी वजह से वहां के लोगों को अपना घर बार छोड़ कर पलायन करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें – बाढ़-बारिश से बेहाल गुजरात-महाराष्ट्र, इन राज्यों में भी अलर्ट जारी
वहीं फगवेल नगर का भी कुछ यहीं हाल है। यहां लोगों के घरों में पानी भर जाने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं पीड़ितों को भी भोजन जैसी व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें –वडोदरा में खतरनाक स्तर के पार विश्वामित्री नदी, कालाघोड़ा ब्रिज बंद, पुलिस तैनात
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने गुजरात के वडोदरा में अलर्ट जारी कर दिया है। दो दिन पहले हुई लगातार बारिश के बाद पूरे वडोदरा शहर में पानी भर गया है। नदियां भी उफान कर है। सावधानी बरतते हुए स्कूलों और कॉलेजों में भी बच्चों को छुट्टी दे दी गई है।

More Stories
ऑपरेशन सिंदूर के बाद LOC के गाँव खाली: बंकरों में छिपे लोग, कहा- हमारे घर छूटे पर पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखाया
Rohit Sharma Retirement: शर्मा ने की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, इंग्लैंड दौरे से पहले लिया फैसला
J&K के पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी का कहर ; 15 नागरिकों की मौत, 43 घायल, ऑपरेशन सिंदूर ने बढ़ाया तनाव