CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Wednesday, March 26   1:48:57
Love and War

बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने को तैयार ‘Love and War’ और ‘Toxic’

यश और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म ‘Toxic’ के निर्माताओं ने इसकी रिलीज़ की तारीख 19 मार्च अगले साल घोषित कर दी है। इस घोषणा से ट्रेड सर्कल में हलचल मच गई है, क्योंकि इसी दिन पहले से ही विक्की कौशल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘Love and War’ की रिलीज़ तय हो चुकी है। ऐसे में यदि दोनों ही फिल्मों के निर्माता अपने फैसले से पीछे नहीं हटते हैं, तो यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर साबित हो सकती है।

यह तारीख इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि ईद, गुड़ी पड़वा और दक्षिण भारत में उगाड़ी जैसे त्योहार इन्हीं दिनों पड़ते हैं। इसलिए दोनों ही फिल्मों के निर्माता इस अवकाश अवधि का पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हैं।

ट्रेड विशेषज्ञों की चिंता

फिल्म व्यापार से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि दो बड़ी फिल्मों की टक्कर से दोनों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। दक्षिण भारत में ‘लव एंड वॉर’ को उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं मिल सकती, जबकि ‘केजीएफ’ फ्रेंचाइजी के बाद यश हिंदी दर्शकों के बीच मशहूर हो चुके हैं, फिर भी उत्तर और पश्चिम भारत में ‘टॉक्सिक’ की कमाई प्रभावित हो सकती है।

इसके अलावा, दोनों फिल्मों के बीच अधिकतम स्क्रीन्स पाने की भी जबरदस्त होड़ होगी, जिससे दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।

फिल्मों की खासियत

‘लव एंड वॉर’ को लेकर खबरें हैं कि यह 1964 में आई राज कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘संगम’ की रीमेक हो सकती है। भंसाली की इस फिल्म में भी प्रेम, त्याग और युद्ध की थीम पर जोर दिया गया है।

वहीं, ‘टॉक्सिक’ यश की स्टाइल में बनी एक जबरदस्त एक्शन फिल्म है। इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी के अलावा नयनतारा, तारा सुतारिया और हुमा कुरैशी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

अब देखना यह होगा कि दोनों फिल्मों के निर्माता इस टकराव से बचने के लिए कोई नया फैसला लेते हैं या फिर दर्शकों को एक ही दिन दो बड़ी फिल्मों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।