AI के उपयोग से हांगकांग की एक कंपनी के साथ 200 करोड़ की लूट की सबसे बड़ी धोखाधड़ी में विश्व भर में खलबली मचा दी है।
आजकल AI को लेकर काफी चर्चा है।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा इंसानी इंटेलिजेंस क्या क्या गुल खिला सकता है,यह आज के समय में सोच से परे है।इन दिनों AI द्वारा किया गया डीपफेक चर्चा में है।तस्वीरों के साथ की जाती गोलमाल उस व्यक्ति को शर्मसार करती है।भारत में रश्मिका मंदाना,कैटरीना कैफ,समेत बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को डीपफेक के जरिए बदनाम किया किया था। अभी हाल ही में AI के जरिए डीपफेक द्वारा झूम मीटिंग कर हांगकांग की बहुराष्ट्रीय कंपनी को 200 करोड रुपए का चूना लगाया गया है। इस घटना की जानकारी के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग की सबसे बड़ी वारदात से विश्व भर में सनसनी मच गई है।
हांगकांग की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के अनेकों कर्मचारियों के जूम मीटिंग कांफ्रेंस आयोजित की गई थी, जिसमें एक कर्मचारी के सिवाय CFO समेत बाकी सभी कर्मचारी नकली थे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने डीपफेक द्वारा एकदम असली नज़र आते वीडियो ऑडियो कंटेंट बनाए थे।यह ऑडियो वीडियो सोशल मीडिया पर प्रकाशित वीडियो ऑडियो के फुटेज का उपयोग कर बनाए गए थे। इन धोखेबाजों ने कंपनी के सीईओ का क्लोन की मदद से डीप फेक वर्जन तैयार किया था।
साइबर अपराध विभाग अनुसार वर्ष 2024 में डीपफेक से पहचान की चोरी, अकाउंट में लूट, नकली आईडी जैसे अपराध बढ़ेंगे।जिससे इंटरनेशनल कंपनियों समेत सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।
More Stories
वक्फ संशोधन विधेयक को JPC की मंजूरी: 14 संशोधनों को मिली हरी झंडी, विपक्ष के सुझाव खारिज
Coldplay देखने आए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ हुआ बड़ा कांड, सालों की मेहनत बर्बाद!
भारत का ऐसा मंदिर जहां भगवान शिव पर चढ़ाए जाते हैं जिंदा केकड़े