CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Saturday, November 23   12:02:40

representative image

LokSabha Chunav 2024: जानें कैसा रहा पहले चरण का मतदान, बिहार में सबसे कम वोट, वहीं बंगाल ने मारी बाज़ी

लोकसभा चुनाव के लिए देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर आज सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया को संपन्न कराया गया है। चुनाव के 7 चरणों में सीटों के हिसाब से यह सबसे बड़ा फेज रहा है। लोकतंत्र के इस उत्सव में हिस्सा लेते हुए देशवासियों ने बढ़-चढ़कर वोटिंग की।

वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग बंगाल में 77.57% हुई। वहीं सबसे कम वोटिंग बिहार में 46.32% हुई। इसके अलावा 5 बजे तक मध्यप्रदेश में 63% और राजस्थान में 50% मतदान हुए। 21 राज्यों में वोटिंग का एवरेज 62.8% है।

इस दौरान कई राज्यों से हिंसा की खबरें भी सामने आई। वोटिंग के दौरान मणिपुर के बिष्णुपुर में फायरिंग, बंगाल के कूचबिहार में हिंसा और छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट में एक असिस्टेंट कमांडेंट और जवान घायल हुए। मणिपुर की दो लोकसभा सीटों ‘मणिपुर इनर’ और ‘मणिपुर आउटर’ पर भी इस फेज में वोटिंग कराई गई। हिंसा को देखते हुए आउटर सीट के कुछ हिस्सों में 26 अप्रैल को भी वोटिंग होगी।

बता दें कि 26 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग होगी। कुल 7 फेज में 543 सीटों पर 1 जून को मतदान खत्म होगा। सभी सीटों के रिजल्ट 4 जून को घोषित किए जाएंगे। साथ ही आज गुजरात में लोकसभा चुनाव के नामांकनों का आखिरी दिन था। इसमें अमित शाह समेत के प्रत्याशियों का नामांकन हुआ।