09 Mar. Nasik: कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से नासिक में वीकेंड में लॉकडाउन रहेगा और मंगलवार से कई अन्य पाबंदियां भी लगाए जाने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हालात की समीक्षा करने के बाद प्रशासन ने तय किया जिले में 15 मार्च के बाद से शादी कार्यक्रमों को अनुमति नहीं दी जाएगी। जिन्हें पहले 15 मार्च तक के लिए अनुमति मिल चुकी है, सिर्फ उन्हें ही इजाजत दी जाएगी। वहीं, ठाणे शहर के 11 हॉटस्पॉट में 13 मार्च से 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है।
* जरूरी समानों की सर्विस को छोड़कर सभी दुकानें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक की खोली जा सकेंगी।
* रेस्टोरेंट रात 9 बजे तक की खुल सकेंगे। होम डिलिवरी को रात 11 बजे तक अनुमति दी गई है।
* नासिक सिटी, मालेगांव और जहां संक्रमण दर हाई है, वहां स्कूल-कॉलेज और कोचिंग क्लासेस बंद रहेंगे।
* पहले से तय हो चुके UPSC और MPSC की परीक्षा अपने तय शेड्यूल पर ही होगी।
गुजरात में कोरोना की स्थिति
सोमवार को राज्य में 555 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 482 लोग रिकवर हुए और एक मौत दर्ज की गयी। अब तक 2 लाख 73 हजार 941 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 66 हजार 313 लोग दुरुस्त भी हो चुके हैं, जबकि 4,416 मरीजों की मौत हो गई है। 3,212 मरीजों का इलाज अभी भी चल रहा है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल